रणजी ट्रॉफी में रोहित vs Rohit,फर्स्ट क्लास में कैसा है दोनों का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू कश्मीर की टीम आमने-सामने होगी. मुंबई की टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नजर आएंगे, वहीं जम्मू कश्मीर की टीम में तेज गेंदबाज रोहित शर्मा होंगे.
(Image credit- X)
Rohit Sharma vs Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ होना है. इस मैच में मुंबई की टीम से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा के सामने इस मैच में रोहित शर्मा की ही चुनौती होगी. रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं. दोनों खिलाड़ियों का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन…
रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास में रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 128 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 128 फर्स्ट क्लास मैच की 207 इनिंग में रोहित शर्मा ने 9287 रन बनाए हैं.
रोहित ने जड़े हैं 29 शतक और 38 अर्धशतक
रोहित शर्मा के नाम फर्स्ट क्लास में 29 शतक और 38 अर्धशतक है. रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास में औसत 49.39 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 309 रन है.
बतौर गेंदबाज भी चटकाए हैं विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फर्स्ट क्लास मैच में 70 इनिंग में गेंदबाजी भी की है. रोहित शर्मा ने 3.21 की इकॉनोमी और 48.08 की औसत से कुल 24 विकेट चटकाए हैं. रोहित ने एक बार 'फोर विकेट हॉल' लेने का कारनामा किया है.
जम्मू के रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन
वहीं जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा की बात करें उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. वह बतौर गेंदबाज टीम में खेलते हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 22 टेस्ट मैच की 34 इनिंग में उन्होंने 39 विकेट लिए हैं.
गेंदबाजी में शानदार है रिकॉर्ड
जम्मू कश्मीर के 30 साल के गेंदबाज रोहित शर्मा ने 3.08 की इकॉनोमी और 34.66 की औसत से गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बार 'फोर विकेट हॉल' और एक बार 'फाइव विकेट हॉल' अपने नाम किया है.