Rohit vs Sachin: 265 ODIs मैच के बाद सचिन और रोहित में कौन आगे, हैरान करने वाले हैं आंकड़े
सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, वहीं रोहित शर्मा ने भी तूफानी पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
(Image credit- ICC X)
Rohit sharma vs Sachin tendulkar: रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. भारत के इन दोनों बल्लेबाजों के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. 265 वनडे मैच के बाद रोहित और सचिन के आंकड़ें की तुलना…
पारी और रन
सचिन तेंदुलकर ने 265 वनडे मैच की 258 पारी में 9966 रन बनाए थे, वहीं रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैच की 257 पारी में 10866 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में सचिन से आगे हैं.
औसत में कौन आगे
वहीं औसत की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 42.22 की औसत से 9966 रन बनाए थे, यहां भी रोहित शर्मा आगे हैं. रोहित शर्मा ने 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं.
किसका स्ट्राइक रेट बेहतर ?
तेजी से रन बनाने के मामले में भी रोहित शर्मा सचिन से काफी आगे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 265 वनडे मैच में 86.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, वहीं रोहित शर्मा ने 92.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
सेंचुरी और हाफ सेंचुरी
सेंचुरी और हाफ सेंचुरी की बात करें तो यहां भी हिटमैन का दबदबा है. सचिन तेंदुलकर ने 265 वनडे मैच में 27 शतक और 50 अर्धशतक लगाए थे, वहीं रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैच में 31 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं.
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
वहीं सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो सचिन तेंदुलकर का 265 वनडे मैच तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 186 रन था, वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में 264 रन की पारी खेली है.