'यह मेरे पहले प्यार...', IPL के बीच मुंबई टीम की मालकिन बनीं सारा तेंदुलकर
आईपीएल 2025 के बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में मुंबई की एक फ्रेंचाइजी को खरीदा है.
Sara Tendulkar Buy Mumbai Team: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का भी क्रिकेट के प्रति प्रेम दिखा है. सारा ने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए क्रिकेट लीग में मुंबई की टीम खरीदी है.
अपनी खूबसूरती के लिए लगातार चर्चा में रहने वाली सारा तेंदुलकर ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रैंचाइजी खरीदी है.
सारा ने इसकी घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर कहा, "क्रिकेट मेरे और मेरे परिवार का अहम हिस्सा है. ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाएं उत्साहित करने वाली हैं. मुंबई फ्रैंचाइज़ी का मालिक बनना एक सपना सच होने जैसा है, जहां इस खेल और इस शहर के प्रति मेरा प्यार एक साथ आएगा."
सारा ने इंस्टाग्राम पर आगे लिखा "मैं एक प्रतिभाशाली टीम के साथ आने के लिए उत्साहित हूं. हम इस फ्रैंचाइज़ी को इस तरह तैयार करेंगे जो लोगों को प्रेरणा दे और मनोरंजन भी करे."
सारा तेंदुलकर द्वारा इस टीम को खरीदना यह दिखाता है कि वे अपने परिवार की क्रिकेट विरासत को नए आयामों तक ले जाना चाहती हैं. वहीं उन्होंने मुंबई की टीम खरीदकर मुंबई के प्रति अपने प्यार को भी दिखाया है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि सारा तेंदुलकर की टीम लीग में कैसा प्रदर्शन करती है. मुंबई फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन हर लीग में काफी शानदार है. इंस्टाग्राम पर सारा के फैंस उन्हें इस कदम के लिए बधाई दे रहे हैं.