इंग्लैंड सीरीज में हुई अनदेखी, इंट्रा-स्क्वाड मैच में सरफराज ने जड़ा तूफानी शतक
सरफराज खान ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए, हालांकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने निराश किया.
Sarfaraz khan century
Sarfaraz Khan century: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया भारत ए के साथ इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है, जहां सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाजी की है.
इंग्लैंड सीरीज में सरफराज की अनदेखी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान की अनदेखी की गई. हालांकि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी, अब इंट्रा स्क्वाड मैच में एक बार फिर उन्होंने अपना जलवा दिखाया है.
सरफराज खान ने सिर्फ 76 गेंद में जड़ा शतक
सरफराज खान ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच में सिर्फ 76 गेंदों पर 101 रन बनाए. वह इस मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत ने भारत के 459 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 299 रन बनाए हैं, इशान किशन 45 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
साईं सुदर्शन ने खेली 38 रन की पारी खेली
पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए साईं सुदर्शन ने इस मैच में 38 रन की पारी खेली. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रन का योगदान दिया. रुतुराज गायकवाड़ इस मैच में खाता नहीं खोल सके.
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला विकेट
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और उन्हें खेल के दूसरे दिन कोई भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने सात ओवर की गेंदबाजी की और 36 रन खर्च किए.
सिराज- कृष्णा ने चटकाए दो- दो विकेट, अर्शदीप को नहीं मिली सफलता
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में प्रभावित किया और दो-दो विकेट चटकाए. इनके अलावा नितीश रेड्डी को भी एक सफलता मिली. अर्शदीप सिंह ने 12 ओवर की गेंदबाजी की और 52 रन खर्च किए और उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली.