ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड ने रचा इतिहास, 110 साल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत
स्कॉट बौलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 13.1 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. 1900 के बाद से बोलैंड से आगे इस सूची में केवल इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही हैं.
Scott Boland Bowling
Scott boland Record: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्कॉट बोलैंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. 110 साल में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं.
110 साल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत का बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 1915 के बाद टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 2,000 गेंदें फेंकने वाले खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत वाले क्रिकेटर बन गए हैं. बोलैंड का टेस्ट में गेंदबाजी औसत 17.33 का है, जो टेस्ट क्रिकेट के पिछले 110 सालों (कम से कम 2000 गेंदें) में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ है.
इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही बोलैंड से हैं आगे
1900 के बाद से बोलैंड से आगे इस सूची में केवल इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही हैं. सिड बार्न्स का औसत 16.43 का था. इनके अलावा बोलैंड से ऊपर मौजूद अन्य छह गेंदबाज 1800 के दशक से हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में किया बड़ा कारनामा
स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया. इस सीरीज में पहली बार खेल रहे बोलैंड ने जमैका के सबीना पार्क में 13.1 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
स्कॉट बोलैंड का टेस्ट करियर
स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.34 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं, उन्होंने दो बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.
ऑस्ट्रेलिया को 181 रन की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (225) के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 99 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 181 रन की हो चुकी है.