मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह क्या टीम का हिस्सा होंगे, असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट

डोएशे ने कहा कि मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधना करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जो हमेशा अतिरिक्त ओवर फेंकने के लिए तैयार रहता है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 18, 2025 10:26 AM IST

Jasprit bumrah rishabh pant

Ryan ten Doeschate on Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में 23 जुलाई से आमने-सामने होगी. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया को चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बड़ा अपडेट दिया है.

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहती है टीम इंडिया

भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बृहस्पतिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बराबरी की स्थिति में आने के लिए मेहमान टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहती है लेकिन अंतिम फैसला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे ‘करो या मरो’ मैच के करीब ही लेगी.

ryan

सीरीज दांव पर है इसलिए बुमराह को खिलाने पर विचार होगा: रेयान टेन डोएशे

बुमराह को पूर्व निर्धारित रणनीति के अंतर्गत श्रृंखला में अधिकतम तीन टेस्ट खेलने हैं, उन्होंने लॉर्ड्स में सात विकेट लेकर नेतृत्व किया लेकिन अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह की उपलब्धता कई कारकों पर निर्भर करेगी. टेन डोएशे ने लार्ड्स में मिली हार के बाद बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे, हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से उसे एक के लिए चुन सकते हैं, मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा.

bumrah fifer

मैनचेस्टर में लेंगे आखिरी फैसला: : रेयान टेन डोएशे

उन्होंने कहा, हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा, हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे, इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है? और फिर यह भी कि योजना ओवल में कैसे फिट बैठती है. उन्होंने कहा, हम यह फैसला मैनचेस्टर में लेंगे. भारत 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंचेंगा.

Bumrah and Siraj

कार्यभार प्रबंधन पर क्या बोले असिस्टेंट कोच ?

डोएशे ने कहा, कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं, आप उनसे सातवें, आठवें और नौवें ओवर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो और हमें लगता है कि जसप्रीत के साथ सलाह के बाद हम उनका उपयोग कैसे करेंगे यह टीम के लिए सबसे अच्छा तरीका है. डोएशे ने कहा कि मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधना करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जो हमेशा अतिरिक्त ओवर फेंकने के लिए तैयार रहता है जैसा कि स्टोक्स ने लार्ड्स पर पांचवें दिन किया था.

Rishabh Pant Injury

ऋषभ पंत की चोट पर भी दिया अपडेट

उंगली की चोट से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन टीम के साथ बेकेनहैम गए. उम्मीद है कि मैनचेस्टर मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. डोएशे ने कहा, तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहते जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े, उन्होंने आज आराम किया, हम बस उन्हें यथासंभव आराम देने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे, कीपिंग करना निश्चित रूप से इस प्रक्रिया का आखिरी चरण है.