IPL 2025: चोटिल हुए सात स्टार खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय, टीम की बढ़ी टेंशन, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 में कई स्टार खिलाड़ियों की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. टूर्नामेंट का आगाज होने में चंद दिन बचे हैं, मगर इन खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 12, 2025 7:48 AM IST

(Image credit- X)

Star Players Injured for IPL 2025: आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से होना है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टक्कर होगी. टूर्नामेंट के आयोजन से पहले प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. आईपीएल 2025 में चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट...

(Image credit- KKR X)

01. लॉकी फर्ग्युसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के भी आईपीएल में हिस्सा लेने पर सस्पेंस बना हुआ है. पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. उनकी फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, जिससे उनके आईपीएल में खेलने पर स्पष्ट जानकारी नहीं आई है.

Mitchell-marsh

02. मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मार्श चोटिल हो गए थे. आईपीएल में वह लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. मिचेल मार्श ने अपने आईपीएल करियर में 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 665 रन और 37 विकेट लिए हैं. मिचेल मार्श आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह गुलबदीन नईब को टीम में शामिल किया गया है.

Josh-hazlewood

03. जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड भी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी फिटनेस की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.

(Image credit-X)

04. जैकब बैथल

इंग्लैंड के जैकब बेथेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के लिए 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं, चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे और उनके आईपीएल में खेलने की संभावना भी कम दिख रही है.

anrich-nortje

05. एनरिक नॉर्खिया

एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. पिछले जून में टी20 विश्व कप के बाद से नॉर्खिया ने कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए और अब उनके आईपीएल में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एनरिक नॉर्खिया के लिए 6.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

Mayank Yadav injured

06. मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पिछले सीजन अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था, हालांकि चोट ने इस तेज गेंदबाज को ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, लेकिन वह वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उपचार ले रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले हिस्से से बाहर रहेंगे. मयंक यादव ने आईपीएल में केवल 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं.

(Image credit- Mumbai Indians X)

07. जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और वह अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं. बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीरता नहीं है, लेकिन उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. वह सीओई में गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैचों में उनकी वापसी संभव नहीं है. बुमराह अप्रैल का पहले सप्ताह में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किए गया था.