IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप-7 बैटर्स, 2025 में भी दिखेगा जलवा

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का कारनामा आरसीबी के बल्लेबाज मनीष पांडेय ने साल 2009 में किया था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 19, 2025 4:12 PM IST

(Image credit- X)

Youngest players who score century In IPL History: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा आठ शतक है, वहीं सात शतक के साथ जोस बटलर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में सबसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने शतक जड़ा था, आज उनके बारे में जानते हैं. आईपीएल में शतक जड़ने वाले सात सबसे युवा प्लेयर्स…

(Image credit- IPL/BCCI)

01. मनीष पांडेय

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडेय के नाम है. मनीष पांडेय ने 19 साल 253 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था. उन्होंने साल 2009 में सेंचुरियन में आरसीबी के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. मनीष पांडेय आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा हैं.

(Image credit- IPL/BCCI)

02. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने साल 2018 में दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था. ऋषभ पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने नाबाद 128 रन की पारी खेली थी. ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान की भूमिका में हैं.

(Image credit- IPL/BCCI)

03. देवदत्त पडिडकल

देवदत्त पडिडकल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. देवदत्त पडिडकल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 20 साल 289 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए थे. देवदत्त पडिडकल आरसीबी के लिए इस सीजन खेलते नजर आएंगे.

(Image credit- IPL/BCCI X)

04. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दो बार मौजूद हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 21 साल 123 दिन और 22 साल 116 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 साल 123 दिन की उम्र में वानखेड़े स्टेडियम में 124 रन की पारी खेली थी. वहीं साल 2024 में 22 साल 116 दिन की उम्र में उन्होंने जयपुर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे.

(Image credit- IPL/BCCI)

05. संजू सैमसन

संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. संजू सैमसन ने साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 22 साल 151 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. उन्होंने पुणे में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी. संजू सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.

(Image credit- IPL/BCCI)

06. साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 22 साल 208 दिन की उम्र में शतक लगाया था. उन्होंने साल 2024 में अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी. गुजरात टाइटंस के लिए बार फिर साईं सुदर्शन खेलते नजर आएंगे.

(Image credit- IPL/BCCI)

07. प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन सिंह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. प्रभसिमरन सिंह ने साल 2023 में 22 साल 276 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ा था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में ही 103 रन बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे.