'हमसे 10 साल पीछे...', शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहित अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत हम से हर कुछ में 10 साल पीछे है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 7, 2025 7:15 PM IST

Shahid Afridi Controversial Statement: पाकिस्तान का हाल बेहाल है. इस देश की आर्थिक स्थिति से लेकर मैदान पर खस्ता हाल तक हर तरफ से पाकिस्तान का हाल बुरा है. फिर भी यहां के कुछ क्रिकेटरों विवादित बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है. शाहिद ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से फैंस एक बार फिर उनके पीछे पड़ गए हैं. शाहिद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद से लगातार जहरीले बयान दे रहे हैं.

पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने भारत को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, 'भारत हमसे हर चीज में 10 साल पीछे हैं. बात चाहे क्रिकेट की करें या टेक्नोलॉजी की करें वह हमसे हर चीज में पीछे है. भारत को हमारा राइवल भी कहना हमारे लिए बेइज्जती की बात है.'

शाहिद अफरीदी के इस बयान के आने के बाद से फैंस भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस शाहिद को सोच समझकर बयान देने की नसीहत दे रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारते के खिलाफ इस तरह का बयान दिया है. वह आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं.

अपने बयान को लेकर ही शाहिद अफरीदी को भारतीय फैंस के गुस्से का सामना अकसर करना पड़ता है. कुछ फैंस का यही मानना है कि शाहिद राजनीति में अपना नाम बनाने के लिए भारत के खिलाफ अटपटे बयान दे रहे हैं.