भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर इस खिलाड़ी पर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- एक सड़ा अंडा...

अफरीदी ने कहा, उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी, मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 21, 2025 10:59 AM IST

Shahid Afridi

Shahid Afridi on Shikhar Dhawan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूट पड़ा है. शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने के बाद जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर भद्दी टिप्पणी की है.

IND VS PAK

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी की मौजूदगी के कारण भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच से हटने का फैसला किया, क्योंकि अफरीदी ने दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान भारत के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे.

Shahid afridi on champions trophy

मैच रद्द होने के बाद शाहिद अफरीदी की घटिया टिप्पणी

शाहिद अफरीदी ने कहा, खेल देशों को करीब लाते हैं, अगर राजनीति हर चीज़ के बीच आ जाएगी, तो आप आगे कैसे बढ़ेंगे? बिना संवाद के, चीज़ें सुलझ नहीं सकतीं, इस तरह के आयोजनों का मकसद एक-दूसरे से मिलना भी है, लेकिन आप जानते हैं, हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है, जो सब कुछ बिगाड़ देता है.

shikhar-dhawan

कहा, धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण

अफरीदी ने कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम WCL 2025 में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था. बता दें कि शिखर धवन ने सबसे पहले इस मैच से अपना नाम वापस लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है और पाकिस्तान के साथ नहीं खेलूंगा.

Shahid Afridi Shikhar Dhawan

सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच हुआ रद्द: अफरीदी

अफरीदी ने कहा, उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी, मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया, भारतीय टीम भी बहुत निराश है, वे यहां खेलने आए थे, आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का.

Shahid afridi

पहलगाम की घटना के बाद अफरीदी ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. उन्होंने कहा था कि आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों को मारते रहे, और आठ लाख सैनिकों में से एक भी भारतीय सैनिक वहां नहीं पहुंचा, लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि भारत खुद आतंकवाद फैलाता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर दोष मढ़ देता है.