'उसने ब्लैकमेल किया...' दुष्कर्म के गंभीर आरोप पर Virat Kohli के चहेते गेंदबाज ने तोड़ दी चुप्पी
आरसीबी के चैंपियन बॉलर और विराट कोहली के चहेते यश दयाल ने खुद पर लगे दुष्कर्म केस में चुप्पी तोड़ दी है.
Yash Dayal on Sexual Harassment Case: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के स्टार खिलाड़ी और विराट कोहली के चहेते यश दयाल पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोप के बाद दयाल काफी चर्चा में आ गए हैं. अब उन्होंने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
दयाल ने आरोप पर तोड़ी चुप्पी
आरसीबी के इस स्टार गेंदबाज ने प्रयागराज पुलिस में अपने वकील की मदद से अपना बयान दर्ज कराया है. यश ने इन गंभीर आरोप पर कहा, 'जिस लड़की ने मुझपर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है उसने पहली बार 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए मुझसे कॉन्टैक्ट किया था.'
उसने मुझसे पैसे लिए
यश दयाल ने अपने बयान में आगे कहा, 'उसने मुझसे इलाज के नाम पर आर्थिक मदद मांगी और मुझसे कुछ लाख रुपये लिए. उसने मुझे वादा किया कि वह पैसे जल्द ही वापस कर देगी लेकिन अभी क उसने पैसे वापस नहीं किए एक भी रुपये नहीं.'
जांच में जुटी पुलिस
यश दयाल के अनुसार युवती उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है और उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. वह उनपर शादी का दवाब बनाने लगी. यश दयाल के इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगी.
RCB की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था. इस खिताबी जीत में यश दयाल ने अहम भूमिका निभाई थी. दयाल ने 15 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे.
आईपीएल में शानदार रहा है दयाल का करियर
उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो यश दयाल ने अब तक अपने करियर में 41 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 41 विकेट अपने किए हैं.