×

डेब्यू टी-20 सीरीज में श्री चरणी ने बनाया खास रिकॉर्ड, इस गेंदबाज की बराबरी की

आंध्र प्रदेश के वाईएआर-कडप्पा जिले की रहने वाली नल्लापुरेड्डी श्री चरणी 20 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया है.

Shree Charani

Shree Charani

Shree Charani Equals radha yadav Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पांचवें टी20 मैच को पांच विकेट से गंवा दिया, हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया.इस सीरीज में बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

20 साल की श्री चरणी ने इसी सीरीज से टी20 में डेब्यू किया, उन्होंने सीरीज के सभी पांच मैच खेले, जिसमें 14.8 की औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

Shree Charani record
Shree Charani record

श्री चरणी ने राधा यादव की बराबरी की

श्री चरणी टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गई हैं. श्री चरणी के अलावा राधा यादव भी एक ही टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं, राधा यादव ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था. श्री चरणी-राधा यादव के बाद इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा का नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में 9 विकेट लिए हैं.

Shree Charani bowling
Shree Charani bowling

टी-20 डेब्यू मैच में चटकाए थे चार विकेट

श्री चरणी टी20 सीरीज से पहले वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में पांच वनडे मैच खेले, जिसमें उनके नाम छह विकेट दर्ज हैं. श्री चरणी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच (अपने T20I डेब्यू मैच) में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे, इसके बाद अगले तीन मुकाबलों में उन्होंने दो-दो शिकार किए। हालांकि, अंतिम मैच में उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं लग सका.

shaifali verma
shaifali verma

TRENDING NOW

शेफाली वर्मा की पारी से भारत ने बनाए 167 रन

एजबेस्टन में सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाए. भारत की इस पारी में शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में एक छक्के और 13 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि सोफी एक्लेस्टोन को दो विकेट हाथ लगे.

Sophie
Sophie

इंग्लैंड ने आखिरी बॉल पर जीता मुकाबला

इसके जवाब में इंग्लैंड ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. इंग्लैंड को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, सोफिया डंकले और डेनियल व्याट-हॉज ने 10.4 ओवरों में 101 रन जोड़े, डंकले 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि डेनियल ने 37 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 30 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी को दो-दो विकेट हाथ लगे। वहीं, राधा यादव ने एक विकेट अपने नाम किया.

Shree Charani vs eng
Shree Charani vs eng

कौन हैं श्री चरणी ?

आंध्र प्रदेश के वाईएआर-कडप्पा जिले की रहने वाली नल्लापुरेड्डी श्री चरणी 20 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया है. उनके पिता चंद्रशेखर रेड्डी रायलसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में एक छोटे कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. स्मृति मंधाना और युवराज सिंह से प्रेरित होकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआत में उनके चाचा किशोर कुमार रेड्डी ने उनको क्रिकेट की ट्रेनिंग दी. अपने मेहनत, प्रदर्शन और क्रिकेट के जुनून से भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई. महिला प्रीमियर लीग (2025) के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपये में साइन किया था. RCB के खिलाफ अपना WPL डेब्यू करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए थे.

trending this week