श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है.
Shreyas-iyer
Shreyas Iyer records: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद इन तीनों टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई. इसके साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
श्रेयस अय्यर के नाम महारिकॉर्ड
पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान महारिकॉर्ड बनाया. वह बतौर कप्तान ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने हैं.
तीन अलग-अलग टीमों के साथ प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम तीन अलग-अलग टीमों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और अब पंजाब किंग्स को बतौर कप्तान आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया है.
दिल्ली और केकेआर को फाइनल में पहुंचाया था
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी और टीम ने फाइनल भी खेला थी. वहीं, 2024 में अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताब भी दिलाया था. अब उन्होंने पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाया है.
11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. इससे पहले साल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई थी और फाइनल खेला था, जहां केकेआर के हाथों टीम का हार का सामना करना पड़ा था.
बल्ले से भी शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से भी शानदार रंग में हैं. उन्होंने इस सीजन 12 मैच की 12 इनिंग में 435 रन बनाए हैं. उनके नाम इस सीजन चार अर्धशतक है.