श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में किया बड़ा कारनामा, आसपास भी नहीं है कोई
मुंबई इंडियंस के 203 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली.
(Image credit- IPL/BCCI)
Shreyas Iyer Records: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के 203 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा कीर्तिमान बनाया.
श्रेयस अय्यर ने मैच में खेली धमाकेदार पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 41 बॉल में 87 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 05 चौके और 08 छक्के लगाए और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद फाइनल में बनाई जगह
पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले साल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
श्रेयस अय्यर ने बनाया कीर्तिमान
श्रेयस अय्यर ने अब तक तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है. उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में केकेआर और अब 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया है. अब तक किसी अन्य खिलाड़ी ने एक से अधिक टीमों के लिए ऐसा नहीं किया है.
PBKS के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स बने अय्यर
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स भी बन गए है. उन्होंने इस सीजन 38 छक्के लगाए हैं. आईपीएल के एक सीजन में किसी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा छक्का है. इससे पहले साल 2014 में ग्लेन मैक्सवेल ने 36 छक्के लगाए थे.
फाइनल में पंजाब किंग्स का आरसीबी से होगा सामना
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी से सामना होगा. पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. इस सीजन अब आईपीएल का नया चैंपियन मिलेगा.