शुभमन गिल ने एजबेस्टन में जड़ा शतक, कोहली-गावस्कर की खास लिस्ट में हुए शामिल
सुनील गावस्कर ने इस पारी के साथ कई दिग्गजों की बराबरी कर ली है. खेल के पहले दिन शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे.
Shubman Gill century: भारत के नए कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड में शानदार फॉर्म जारी है. शुभमन गिल ने एजबेस्टन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली है. इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में जगह बना ली है.
शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट का सातवां शतक
शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट का यह सातवां शतक है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 199 गेंद में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और दिग्गज सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में जगह बना ली है.
कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय
शुभमन गिल कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे ने पहले यह कारनामा किया है.
राहुल द्रविड़- अजहरुद्दीन की लिस्ट में भी हुए शामिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच (2024-2025) में शतक लगाया है. ऐसा करने वाले भी वह चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं, उनसे पहले विजय हजारे (1951-52 में दिल्ली और ब्रेबोर्न) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) ने शतक लगाया था.
पहले दिन भारत ने बनाए- 310/5
एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने खेल के पहले दिन पांच विकेट पर 310 रन बनाए. शुभमन गिल 114 रन और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 87 रन की पारी खेली. करुण नायर ने 31 रन और ऋषभ पंत ने 25 रन का योगदान दिया. केएल राहुल (02) और नितीश रेड्डी (01) ने निराश किया.