एशिया कप से पहले गिल, बुमराह और रोहित का हुआ फिटनेस टेस्ट, जानें कैसा रहा रिजल्ट ?

एशिया कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज कमर की चोट से जूझ रहे हैं और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 1, 2025 11:09 AM IST

Indian Players in NCA

Shubman Gill Jasprit Bumrah clear fitness test: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित फिटनेस परीक्षण टेस्ट को पास कर लिया है. इनके अलावा जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं. हालांकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को एशिया कप के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

Surya kumar yadav Shubman Gill

शुभमन गिल हुए पूरी तरह फिट

शुभमन गिल को इस टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उप कप्तान बनाया गया है, भारतीय टीम नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जल्द ही दुबई रवाना होगी. गिल के लिए फिटनेस परीक्षण अनिवार्य हो गया था क्योंकि उन्हें बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था जहां उन्हें उत्तर क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था और वे पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर में आराम कर रहे थे.

yashasvi-Jaiswal

जायसवाल-सिराज और सुंदर भी फिटनेस टेस्ट में पास

पीटीआई को पता चला है कि जिन अन्य खिलाड़ियों ने बिना किसी समस्या के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में परीक्षण पास किया उनमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. अब मानक यो-यो परीक्षण के अलावा फिटनेस परीक्षण के दौरान हड्डियों के घनत्व की जांच के लिए एक सरलीकृत विधि डीएक्सए स्कैन भी किया गया. जायसवाल और वाशिंगटन दोनों महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए स्टैंडबाई सूची में हैं जबकि शार्दुल चार सितंबर से मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी करने के लिए शहर में ही रहेंगे.

Rohit sharma ODI

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल सकते हैं रोहित शर्मा

टेस्ट और टी20 प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रोहित के पास तत्काल कोई कार्यभार नहीं है लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज नवंबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकता है और उससे पहले वह 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेल सकते हैं. इसकी पुष्टि अभी बाकी है लेकिन रोहित के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के लिए कुछ और दिन शहर में ही रहने की संभावना है.

Arshdeep Singh

अर्शदीप-कुलदीप का अलग से नहीं होगा फिटनेस टेस्ट

एशिया कप टीम के अन्य सदस्य जैसे अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंडबाय) अपनी-अपनी क्षेत्रीय टीमों के लिए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेल चुके हैं और अब उनके लिए अलग से फिटनेस टेस्ट नहीं होगा.

India Wicketkeepers

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं ध्रुव जुरेल

एशिया कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल कमर में दर्द के कारण दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे और मध्य क्षेत्र का यह कप्तान अब भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.