लॉर्ड्स में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं पांच बड़े रिकॉर्ड्स, इतिहास रचने का मौका

शुभमन गिल इंग्लैंड सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. वह पहले दो मैच में तीन शतक लगा चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 10, 2025 1:48 PM IST

Shubman gill

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और वह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.

shubman-gill

01. इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का मौका है और वह सिर्फ इससे 18 रन दूर है. गिल को राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन बनाने होंगे. 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ ने चार मैचों की छह पारियों में कुल 602 रन बनाए थे.

Shubman Gill hundred

02. कप्तान के तौर पर पहले 3 टेस्ट मैचों में शतक

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं. अगर गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. 48 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने ही कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं. कुक के नाम बतौर कप्तान पहले पांच टेस्ट मैच में पांच शतक है.

Shubman Gill record

03. टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल ने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं. अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में कम से कम 148 रन बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर के किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने सभी छह मैचों में भारत का नेतृत्व किया और नौ पारियों में 732 रन बनाए थे.

Shubman Gill

04. भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैच खेले और आठ पारियों में कुल 774 रन बनाए, गिल के नाम अब तक 585 रन हैं, और उन्हें 54 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स में कम से कम 190 रन बनाने होंगे.

Shubman Gill Innings

05. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

अगर शुभमन गिल लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कम से कम 128 रन बना लेते हैं, तो वह यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 2024 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर जायसवाल ने पांच मैचों की नौ पारियों में कुल 712 रन बनाए थे. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच (1990 में) के नाम है, जिन्होंने 752 रन बनाए थे. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम 168 रन बनाने होंगे.