Asia Cup 2025: गिल और सिराज को नहीं मिलेगा मौका, तीसरे गेंदबाज के लिए यह खिलाड़ी दावेदार

तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के लिए हमेशा जगह होती है, और गिल का नाम चर्चा में आना तय है, लेकिन यशस्वी जायसवाल इस भूमिका के लिए एक मज़बूत दावेदार हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 18, 2025 7:56 AM IST

Shubman Gill Mohammed Siraj

Asia Cup Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय सेलेक्टर 19 सितंबर मंगलवार को टीम इंडिया का चयन करेंगे. भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, सेलेक्टर्स के लिए यह फैसला करना आसान नहीं होने वाला है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और गेंद से कहर बरपाने वाले मोहम्मद सिराज के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल दिख रहा है.

shubman Gill Yashasvi Jaiswal

गिल पर जायसवाल का पलड़ा भारी

गिल ने इंग्लैंड में 750 से ज़्यादा रन बनाए, उससे पहले उन्होंने आईपीएल में भी 650 रन बनाए थे. आईपीएल में वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे, मगर चयनकर्ताओं से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की मौजूदा जोड़ी को ही चुनने की उम्मीद है. तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के लिए हमेशा जगह होती है, और गिल का नाम चर्चा में आना तय है, लेकिन यशस्वी जायसवाल इस भूमिका के लिए एक मज़बूत दावेदार हैं और जायसवाल का पलड़ा भारी लग रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि दोनों में से किसी का भी चयन न हो, लेकिन फिलहाल गिल इस दौड़ में पीछे चल रहे हैं.

Shreyas iyer

श्रेयस अय्यर को भी जगह मिलना मुश्किल

टीम में अन्य बल्लेबाजों में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह शामिल हो सकते हैं, और एक और बल्लेबाजी स्थान अभी तय होना बाकी है। शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर दावेदार हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर - जिन्होंने आईपीएल फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स के लिए आगे बढ़कर नेतृत्व किया था - शायद उतने भाग्यशाली न हों, जितेश शर्मा के दूसरे विकेटकीपर की जगह लेने की उम्मीद है.

Arshdeep Singh India

सिराज को नहीं मिलेगा मौका, बुमराह- अर्शदीप की जगह तय

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले और वर्तमान में देश के चहेते मोहम्मद सिराज को जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह - जो यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं - को आक्रमण की कमान सौंपी जाएगी.अर्शदीप सिंह दूसरे गेंदबाज होंगे.

Harshit-Rana

तीसरे गेंदबाज के लिए दो खिलाड़ी रेस में

प्रसिद्ध कृष्णा व हर्षित राणा में से एक (या दोनों) को जगह मिलने की उम्मीद है. टी20 विश्व कप में अहम आखिरी ओवर फेंकने वाले हार्दिक पांड्या टीम में दूसरे तेज गेंदबाज होंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो भारत के पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) में अंतिम एकादश का हिस्सा थे, पर विचार किए जाने की संभावना कम है.

Sundar

वाशिंगटन सुंदर पर भी सस्पेंस

कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और उप-कप्तान अक्षर पटेल, स्पिनर होंगे और वाशिंगटन सुंदर, जो फरवरी में हुए पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम का हिस्सा थे, उनकी भी जगह पक्की नहीं है.