ICC Rankings: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार टॉप पर पहुंचे

सिकंदर रजा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार ऑलराउंडर की रैकिंग में टॉप पर जगह बनाई है. वह ऐसा करने वाले पहले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 3, 2025 3:47 PM IST

Sikandar raza

ICC Rankings: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है. सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने हैं, जो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में पहली बार ऑलराउंडर के शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

Sikandar raza

पहली बार टॉप पर पहुंचे सिकंदर रजा

39 साल के सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में 92 और नाबाद 59 रन बनाए और सीरीज में एक विकेट लेकर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया, जो अब क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, रजा का पिछला सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान था जो उन्होंने दिसंबर 2023 में हासिल किया था.

Sikandar raza

रजा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में भी लगाई छलांग

सिकंदर रजा के कुल 151 रन ने उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंचा दिया, जो जून 2023 में उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान से दो पायदान नीचे है. वहीं गेंदबाजों की सूची में भी वह एक पायदान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Pathum Nissanka

पथुम निसांका को भी हुआ फायदा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका, जिन्होंने 198 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया, सात स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के जनिथ लियानागे (13 स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर) और ज़िम्बाब्वे के सीन विलियम्स (तीन स्थान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर) सीरीज के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर आने वाले अन्य खिलाड़ी हैं.

Keshav Maharaj

केशव महाराज ने टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत की

हेडिंग्ले में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी. प्रोटियाज़ स्पिनर केशव महाराज ने श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना को पछाड़कर एकमात्र नंबर 1 स्थान हासिल किया, उन्होंने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 22 रन देकर चार विकेट लिए थे, मैच के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में जोफ्रा आर्चर (छह स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर) और लुंगी एनगिडी (पांच स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 23वें स्थान पर) भी ऊपर आए. श्रीलंका के असिथा फर्नांडो छह स्थान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दिलशान मदुशंका ने हरारे में पहले वनडे में 62 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी, जिससे वे 60वें से 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Afghanistan cricket team

टी-20 रैंकिंग में किसको फायदा ?

टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में, अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम ज़दरान और सेदिकुल्लाह अटल ने शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज के मैच में क्रमशः 65 और 64 रन बनाकर पाकिस्तान को हराने में मदद करने के बाद शानदार प्रगति की है. ज़दरान 12 स्थान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि अटल 346 स्थान ऊपर चढ़कर 127वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन नवाज़ (दो स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 31वें स्थान पर) बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने वालों में शामिल हैं, जबकि सूफियान मुकीम (11 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर), शाहीन अफरीदी (आठ स्थान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर) और मोहम्मद नवाज़ (15 स्थान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर) गेंदबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने वालों में शामिल हैं.