आखिरी बॉल में चाहिए थे छह रन, हेटमायर ने... MLC के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा रन चेज
सिएटल ओर्कास को मिली सीजन में पहली जीत, निकोलस पूरन का शतक भी हुआ बेकार. एमआई न्यूयॉर्क को मिली पांचवीं हार
Shimron Hetmyer
सिएटल ओर्कास की टीम ने शिमरन हेटमायर के छक्के की मदद से मेजर लीग क्रिकेट-2025 में आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की. सिएटल ओर्कास की सीजन में पहली जीत है, इससे पहले उसे लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना.
निकोलस पूरने ने जड़ा शतक, तजिंदर सेंचुरी से चुके
इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने चार विकेट गंवाकर 237 रन बनाए. टीम ने जल्द क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट गंवा दिया। यहां से कप्तान निकोलस पूरन ने मोनांक पटेल (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. इसके बाद पूरन ने तजिंदर ढिल्लन के साथ तीसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े, इस साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
तजिंदर 35 गेंदों में 95 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, उन्होंने आठ छक्के और इतने ही चौके जड़े, वहीं निकोलस पूरन ने भी शतक जड़ा और 60 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से काइल मेयर्स और गेराल्ड कोएत्जी को दो-दो सफलता हाथ लगी.
सिएटल ओर्कास की अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत
सिएटल ओर्कास ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट शेष रहते जीत दर्ज की. टीम एक समय 10 रन पर जोश ब्राउन (5) का विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद काइल मेयर्स ने शायन जहांगीर (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल रहे, उनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने नौ गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस पारी में एक छक्का और छह चौके शामिल थे.
सिएटल की जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे. इस खिलाड़ी ने 40 गेंदों में नौ छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हेनरिक क्लासेन ने भी 26 रन का योगदान दिया. ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने दो विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके
सिएटल ओर्कास की सीजन में पहली जीत
यह सिएटल ओर्कास की इस सीजन में पहली जीत रही, इससे पहले उसे लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है, वहीं, दूसरी ओर एमआई न्यूयॉर्क ने पांचवीं हार का सामना किया है, टीम छह में से सिर्फ एक ही मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.
मैच से एक दिन पहले ही हेनरिक क्लासेन ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी, जिसके बाद सिकंदर रजा को टीम को कप्तान बनाया गया और सिकंदर रजा की कप्तानी में पहले ही मैच में टीम को जीत मिली.
शिमरन हेटमायर ने आखिरी बॉल पर लगाया छक्का
सिएटल ओर्कास की टीम को आखिरी बॉल पर छह रन चाहिए थे. कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी कर रहे थे, जो इससे पहली की पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए थे, मगर आखिरी बॉल पर शिमरन हेटमायर ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
MLC इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
सिएटल ओर्कास की टीम ने इस मैच में 237 रन का स्कोर चेज किया जो मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले 2024 में टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन का स्कोर चेज किया था.