छह विकेट हॉल के बाद जड़ा धमाकेदार शतक, मुशीर खान ने एक सप्ताह में दूसरी बार किया यह कारनामा
मुशीर खान ने चार दिन पहले नॉटिंघमशायर की दूसरी एकादश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद छह विकेट हासिल किए थे. उन्होंने दूसरी बार यह कारनामा किया है.
Musheer Khan record
Musheer Khan Six wicket haul and Century: इंग्लैंड में भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बड़ा कारनामा किया है. ने MCA इमर्जिंग प्लेयर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. मुशीर खान भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं.
मुशीर खान ने चटकाए छह विकेट
लंदन के रैडक्लिफ-ऑन-ट्रेंट में चैलेंजर्स (कंबाइंड नेशनल काउंटी) के खिलाफ मुशीर खान ने MCA इमर्जिंग प्लेयर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 ओवर में 38 रन देकर छह विकेट चटकाए, जिससे चैलेंजर्स की टीम 121 रन पर सिमट गई.
मुशीर ने बल्ले से भी दिखाया कमाल
मुशीर खान ने इसके बाद बल्ले से भी धमाल मचाया और शतकीय पारी खेली. उन्होंने 127 गेंदों में 125 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. मुशीर के अलावा अंगकृष रघुवंशी (66) और कप्तान सूर्यांश शेज (85) ने भी शानदार पारी खेली, जिससे MCA इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम ने नौ विकेट पर 351 रन बनाए. हालांकि यह मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ.
एक सप्ताह में दूसरी बार किया यह कारनामा
मुशीर खान ने एक सप्ताह में दूसरी बार यह कारनामा किया है. इससे पहले नॉटिंघमशायर की दूसरी एकादश के खिलाफ उन्होंने 30 जून को पहली पारी में 149 गेंदों पर 123 रन बनाए थे और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 8.2 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.
2024 अंडर-19 विश्व कप में जड़ा था दो शतक
मुशीर खान 2024 अंडर-19 विश्व कप में दो शतकों के साथ भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. साल 2022 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फ़ाइनल (अपने चौथे मैच) में दोहरा शतक जड़ा था. इसके बाद वह एक और शतक के साथ रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे.
हादसे में गर्दन में लगी थी चोट, अब धमाकेदार वापसी
मुशीर खान पिछले घरेलू सीजन से पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके कारण उनकी गर्दन में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ा. रिकवरी के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए वापसी की, हालांकि उन्हें यहां ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सके और वह सिर्फ एक मैच खेले और उस मैच में खाता नहीं खोल सके. मगर इसके बाद इंग्लैंड में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है.