स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, भारत के लिए यह कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं
स्मृति मंधाना (112) के शतक के बाद डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया.
Smriti Mandhana records: भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया है, जो उनसे पहले कोई भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी.
स्मृति मंधाना ने खेली 112 रन की पारी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 210/5 का विशाल स्कोर बनाया. यह टी 20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का शीर्ष स्कोर है.
T20I में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय
स्मृति मंधाना टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. स्मृति मंधाना से पहले हरमनप्रीत कौर ने टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कारनामा किया था.
T20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
स्मृति मंधाना ने 112 रन की पारी खेली जो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले हरमनप्रीत कौर के नाम 103 रन बनाने का रिकॉर्ड था.
यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं.
इंग्लैंड को मिली सबसे बड़ी हार
स्मृति मंधाना (112) के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है