साउथ अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, 27 साल का सूखा खत्म कर बनीं WTC चैंपियन

साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है. अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 14, 2025 6:14 PM IST

SA WTC Title

South Africa WTC Title Win: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है. अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

5 विकेट से जीता खिताबी मुकाबला

अफ्रीकी टीम ने खिताबी मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से गजब का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जबरदस्त जीत अर्जित की है. अफ्रीकी टीम के जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे.

मार्करम ने दिखाई जीत की राह

एडेन मार्करम ने अफ्रीकी टीम के लिए चौथी पारी में बल्ले से गजब का कमाल किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एक से बढ़कर एक शॉट लगाए और खुद पर और टीम पर प्रेशर नहीं आने दिया.

मार्करम ने खिताबी मुकाबले में ठोका शतक

मार्करम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में मार्करम ने 207 गेंद पर 14 चौके की मदद से 136 रन ठोके.

अफ्रीकी टीम से हटा चोकर्स का दाग

अफ्रीकी टीम की लिए यह खिताबी जीत काफी खास है. टीम ने अपने इस जीत से चोकर्स का धब्बा अपने आगे से हटा लिया है. यह साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत है.

27 साल का सूखा हुआ खत्म

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले साउथ अफ्रीका ने 27 साल पहले साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इतने सालों के बाद मिली यह कमाल की जीत पूरे देश में एक अलग जोश भर देगी. साउथ अफ्रीकी टीम के जीत से क्रिकेट जगत में काफी उत्साह है. फैंस टीम की जीत के बाद उन्हें लगतार बधाई संदेश भेज रहे हैं.