चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के 316 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई. रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए.
(Image credit- @ProteasMenCSA X)
SA Record in Champions Trophy: साउथ अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. इसके साथ ही टीम ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है.
साउथ अफ्रीका के 315 के जवाब में 208 पर सिमटी अफगानिस्तान
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रिकलटन के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई.
साउथ अफ्रीका के नाम खास रिकॉर्ड, भारत की बराबरी की
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले केवल टीम इंडिया के नाम दर्ज था. साउथ अफ्रीका ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी है.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए. रेयान रिक्लेटन ने शतक (103) जड़ा, वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58 रन, रीजा वैन डर डुसेन ने 52 रन और एडन मार्करम ने 50 रन की पारी खेली. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ जब किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने 2017 में किया था यह कारनामा
2017 में बर्मिंघम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया था.रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), विराट कोहली (81) और युवराज सिंह (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
रिकेल्टन और मारक्रम ने बनाया रिकॉर्ड
रयान रिकेल्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा. वह चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक बनाने के साथ- साथ साउथ अफ्रीका के लिए बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक स्कोर (103) बनाने वाले खिलाड़ी बने. वहीं एडन मारक्रम ने 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की.