श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं सीरीज जीती, तीसरे वनडे में बांग्लादेश को रौंदा

286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई. असिथा फर्नांडो और दुष्मंथा चमीरा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 9, 2025 12:05 AM IST

Srilanka winner

SL VS BAN 3rd ODI: कुसल मेंडिस के शतक की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मैच में 99 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं सीरीज अपने नाम की है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 285 रन बनाए, बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई.

Kusal mendis century

कुसल मेंडिस ने जड़ा वनडे करियर का छठा शतक

तीसरे वनडे मैच में कुसल मेंडिस का जलवा देखने को मिला. कुसल मेंडिस ने 114 बॉल में 124 रन (18 चौके) की पारी खेली. वनडे करियर का यह उनका छठा शतक है. उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने 58 रन का योगदान दिया.

Kusal mendis batting

कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका के बीच शतकीय साझेदारी

कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका के बीच शतकीय (124 रन) साझेदारी हुई. चौथे विकेट के लिए हुई इस साझेदारी ने श्रीलंका को डेथ ओवरों में एक बेहतरीन मंच प्रदान किया.

Srilanka bowling

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

तौहीद हृदॉय (51 रन) को छोड़कर बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया. दुशमंथा चमीरा (3-51), असिथा फर्नांडो (3-33), डुनिथ वेलालेज (2-33) और वानिंदु हसरंगा (2-35) ने मिलकर श्रीलंका की पारी को 39.4 ओवर में समेट दिया.

Kusal Mendis

कुसल मेंडिस ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब

कुसल मेंडिस ने प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैच में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए.

Srilanka win

श्रीलंका ने लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीती

श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. जून 2023 से श्रीलंका की जीत की शुरुआत हुई थी जो जुलाई 2025 तक जारी है. इस दौरान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया है.