×

श्रीलंका ने रचा इतिहास, T20I पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

SL Powerplay

SL Powerplay

SL VS BAN 1st T20I: श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद टी-20 में भी जीत के साथ शुरुआत की है. श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

SL VS BAN 1st t20i
SL VS BAN 1st t20i

श्रीलंका ने सात विकेट से जीता पहला टी-20 मैच

श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. गुरुवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका ने 19 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

Kusal mendis
Kusal mendis

कुसल मेंडिस की धमाकेदार पारी

वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे कुसल मेंडिस का टी-20 में भी जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले टी-20 मैच में 51 बॉल में 73 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए.

Srilanka cricket team
Srilanka cricket team

TRENDING NOW

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते नजर आए. परवेज होसैन (38) और मोहम्मद नईम (32*) बांग्लादेश के टॉप स्कोरर रहे. महीश तीक्षणा ने दो विकेट चटकाए.

SL VS BAN
SL VS BAN

श्रीलंका ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है. पल्लेकेले स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने पहले 6 ओवरों में 83 रन बनाए. श्रीलंका ने मार्च 2019 में भारत के खिलाफ बनाए गए 75 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. कुसल मेंडिस के अलावा पाथुम निसंका ने 16 बॉल में 42 रन (पांच चौके और तीन छक्के) बनाए.

Travis head
Travis head

ऑस्ट्रेलिया के नाम है T20I पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के नाम टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 113 रन बनाए थे. ट्रैविस हेड ने 25 बॉल में 80 रन (12 चौके, पांच छक्के) की पारी खेली थी.

trending this week