श्रीलंका ने रचा इतिहास, T20I पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
SL Powerplay
SL VS BAN 1st T20I: श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद टी-20 में भी जीत के साथ शुरुआत की है. श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
श्रीलंका ने सात विकेट से जीता पहला टी-20 मैच
श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. गुरुवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका ने 19 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.
कुसल मेंडिस की धमाकेदार पारी
वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे कुसल मेंडिस का टी-20 में भी जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले टी-20 मैच में 51 बॉल में 73 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर
पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते नजर आए. परवेज होसैन (38) और मोहम्मद नईम (32*) बांग्लादेश के टॉप स्कोरर रहे. महीश तीक्षणा ने दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है. पल्लेकेले स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने पहले 6 ओवरों में 83 रन बनाए. श्रीलंका ने मार्च 2019 में भारत के खिलाफ बनाए गए 75 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. कुसल मेंडिस के अलावा पाथुम निसंका ने 16 बॉल में 42 रन (पांच चौके और तीन छक्के) बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के नाम है T20I पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के नाम टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 113 रन बनाए थे. ट्रैविस हेड ने 25 बॉल में 80 रन (12 चौके, पांच छक्के) की पारी खेली थी.