अजीब चयन... इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद पूर्व क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, यह बदलाव की स्थिति में है, इसलिए हम केवल शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां, निवेश पर रिटर्न के मामले में धैर्य रखें.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 25, 2025 10:48 AM IST

Indian test team

Sanjay Manjrekar on team India Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है, वहीं टीम में करुण नायर की आठ साल बाद वापसी हुई है. साईं सुदर्शन और अर्शदीप सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के ऐलान के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इसे अजीब बताया है.

Indian test team

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम को "अजीब" बताया है, लेकिन प्रशंसकों से धैर्य रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, शुभमन गिल लाल गेंद की कप्तानी संभाल रहे हैं, जो बड़ा बदलाव है.

Sanjay Manjrekar

टीम इंडिया का चयन अजीब: मांजरेकर

मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, कुल मिलाकर टीम का चयन अजीब है, लेकिन भारत इंग्लैंड जाने से पहले कुछ भी खोने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने लिखा, यह बदलाव की स्थिति में है, इसलिए हम केवल शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां, निवेश पर रिटर्न के मामले में धैर्य रखें.

Mohammed Shami

भारत को खलेगी मोहम्मद शमी की कमी: इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चोट के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति पर दुख जताते हुए चयन का स्वागत किया. उन्होंने कहा, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को अंतिम प्रारूप और चुनौतीपूर्ण इंग्लिश समर के लिए चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई. हालांकि, उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के बारे में भी सावधानी बरती, जिनका कौशल और अनुभव इंग्लिश परिस्थितियों में महत्वपूर्ण हो सकता था. पठान ने कहा, "शुभमन गिल को बधाई… लेकिन निश्चित रूप से भारत को उन परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की सेवाओं की कमी खलेगी.

Shubman-Gill

इंग्लैंड में शुभमन गिल की होगी कड़ी परीक्षा

25 वर्षीय गिल अब भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं, जो मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री की सूची में शामिल हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनकी नेतृत्व क्षमता पहले ही देखने को मिल चुकी थी, जहां उन्होंने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ में पहुंचाया है. हालांकि, टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी शुरुआत इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में होगी.

(Image credit- @ybj_19 X)

20 जून से टेस्ट सीरीज की होगी शुरुआत

भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगा, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी. इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी.