Asia Cup 2025: कुलदीप या हर्षित, नंबर आठ पर कौन खेलेगा, सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में फिनिशर्स और डेथ बॉलर्स पर ध्यान लगाएगी। यह तय होगा कि फिनिशर कौन होगा, इस समय फिनिशर के रूप में कई विकल्प हैं।

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 6, 2025 7:06 AM IST

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar on India Playing XI: एशिया कप 2025 की नौ सितंबर से शुरूआत होगी. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में किसे जगह मिलेगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बीच प्लेइंग-11 को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने नंबर आठ की कन्फ्यूजन को दूर किया है.

Harshit Rana

नंबर आठ की पोजिशन के लिए दो दावेदार

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नंबर आठ की पोजिशन के लिए दो खिलाड़ी दावेदार हैं. हर्षित राणा और कुलदीप यादव में कौन खेलेगा, इसे लेकर सुनील गावस्कर ने कन्फ्यूजन खत्म किया है.

Kuldeep Yadav

'कुलदीप यादव को नंबर आठ पर मिलेगी जगह'

सुनील गावस्कर ने कहा है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम बल्लेबाजी को मजबूत करने की जगह स्पिन गेंदबाजी को प्राथमिकता दे सकती है और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में आठवें नंबर पर खिला सकती है. कुलदीप ने टी20 में भारत के लिए आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेला था, वह 40 टी20 मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं.

kuldeep-yadav

'बल्लेबाजी को आठवें नंबर तक नहीं बढ़ा सकते'

गावस्कर ने कहा, मेरा मानना ​​है कि वे सातवें नंबर पर अक्षर पटेल को उतार सकते हैं और बल्लेबाजी को आठवें नंबर तक नहीं बढ़ा सकते और गेंदबाजों पर ध्यान दे सकते हैं, शायद आठवें नंबर पर कुलदीप और फिर नौवें, दसवें और ग्यारहवें नंबर पर गेंदबाज रहेंगे.

Sunil gavaskar

'प्लेइंग इलेवन में छह गेंदबाजो का होना अच्छा'

2025 एशिया कप के प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक वर्चुअल ग्रुप इंटरेक्शन में गावस्कर ने आईएएनएस से कहा, प्लेइंग इलेवन में छह गेंदबाजो का होना अच्छा है, हो सकता है कि भारतीय टीम आठवें नंबर पर अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ न उतरें और बेहतर गेंदबाज के विकल्प पर विचार करे, ऐसे में कुलदीप जैसे गेंदबाज को मौका मिल सकता है.

hardik-pandya-bowling

'हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी का तीसरा विकल्प'

गावस्कर ने कहा कि यूएई के खिलाफ मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह विपक्षी टीम के बल्लेबाजो की विविधता पर निर्भर करती है। मुझे लगता है पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम वरुण, कुलदीप और अक्षर के रूप में तीन स्पिनर के साथ उतरती है तो हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी का तीसरा विकल्प हो सकते हैं.

Rinku Singh team India

'फिनिशर्स और डेथ बॉलर्स पर फोकस करेगी टीम इंडिया '

टी20 विश्व कप 2026 के पहले एशिया कप भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में फिनिशर्स और डेथ बॉलर्स पर ध्यान लगाएगी। यह तय होगा कि फिनिशर कौन होगा, इस समय फिनिशर के रूप में कई विकल्प हैं। रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए उन्हें विश्व कप के लिए अपनी टीम में इनमें से दो या तीन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। आखिरी के चार ओवर में दो ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकेगे, ऐसे दो ओवर कौन फेंकेगा। इस पर ध्यान देना होगा. यूएई के पीच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में एशिया कप में स्पिनर्स को अधिक मौका मिलने की संभावना है.