Sunil Gavaskar Birthday: महंगी गाड़ियां, आलीशन घर, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सुनील गावस्कर, जानें नेटवर्थ

सुनील गावस्कर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वह कमेंट्री से कमाई कर रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 10, 2025 2:25 PM IST

Sunil gavaskar

Sunil Gavaskar Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 76 साल के हो गए हैं. भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किया. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सुनील गावस्कर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, वह देश और विदेश में करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं. सुनील गावस्कर की नेटवर्थ और उनकी कमाई के बारे में जानते हैं.

Sunil Gavaskar Slams Pahalgam Terror Attack

250 करोड़ है सुनील गावस्कर की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील गावस्कर की नेटवर्थ 250 करोड़ के आसपास है. वह क्रिकेट कमेंट्री से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं. वह आईसीसी और आईपीएल कमेंट्री से करोड़ों की कमाई करते हैं.

sunil-gavaskar

बीसीसीआई से मिलता है पेंशन

सुनील गावस्कर को बीसीसीआई पेंशन भी देती है. बीसीसीआई की पेंशन स्कीम के तहत 75 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 70 हजार हर महीने उन्हें पेंशन मिलती है.

Sunil Gavaskar

विज्ञापन से होती है मोटी कमाई

सुनील गावस्कर विज्ञापन के माध्यम से भी मोटी कमाई करते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी बैट कंपनी में से एक SG (Sanspareils Greenlands) का उनके साथ करार है. इसके अलावा वह एक एड में भी नजर आते हैं.

Sunil gavaskar

कई कंपनियों में किया है निवेश

सुनील गावस्कर भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म PMG के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने Binca Games जैसी कंपनियों में निवेश किया है और मुंबई, गोवा में रियल एस्टेट में भी पैसे लगाए हैं.

Sunil gavaskar

गोवा में है विला, दुबई में भी है घर, लग्जरी कारों के हैं मालिक

सुनील गावस्कर का मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, इसके अलावा गोवा में उनका एक लग्जरी विला है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है. दुबई के पॉश इलाके पाल्म जुमैराह में उनका एक घर है. इसके अलावा BMW 5-सीरीज और 7-सीरीज की लग्जरी कारों के वह मालिक भी हैं.