तनुष कोटियान- अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड लायंस को किया पस्त, ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच
तनुष कोटियान और अंशुल कम्बोज ने 149 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की, जिससे भारत ए ने दूसरी पारी सात विकेट पर 417 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की.
(Image credit- X)
India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया दूसरा अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है. खेल के चौथे और आखिरी दिन भारत ए के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज तनुष कोटियान और अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों को पस्त कर दिया.
तनुष कोटियान ने खेली नाबाद 90 रन की पारी
तनुष कोटियान ने नाबाद 90 रन की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और एक छक्का लगाया. कोटियान का यह 16वां फर्स्ट क्लास अर्धशतक है. चौथे दिन के खेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड लॉयन्स के गेंदबाजों को उन्होंने खूब परेशान किया.
अंशुल कम्बोज ने भी जड़ा अर्धशतक
कोटियान के अलावा अंशुल कम्बोज ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा. अंशुल कम्बोज 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 86 गेंदे खेली और पांच चौके और एक छक्का लगाया. उनका यह पहला अर्धशतक है.
तनुष कोटियान- अंशुल कम्बोज के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी
भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 163 रन से की. भारत ए ने सुबह के सत्र में ध्रुव जुरेल (28), नितीश कुमार रेड्डी (42) और शारदुल ठाकुर (34) के विकेट गंवाए, मगर इसके बाद तनुष कोटियान और अंशुल कम्बोज ने 149 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की, जिससे भारत ए ने दूसरी पारी सात विकेट पर 417 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत को कुल 438 रन की लीड मिली.
इंग्लैंड लायंस ने दूसरी पारी में गंवाए तीन विकेट
इंग्लैंड लायंस की टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा दिए. बल्लेबाजी में करने वाले अंशुल कम्बोज ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड लायंस ने 32 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे, इसके बाद मैच को ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला लिया गया. एक विकेट तुषार देशपांडे के नाम रहा.
केएल राहुल ने दिखाया दम
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में केएल राहुल का जलवा देखने को मिला. केएल राहुल ने पहली पारी में 116 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाए. अभिमन्यु ईश्वरन भी फॉर्म में लौटे और दूसरी पारी में 80 रन बनाए. भारत ए ने पहली पारी में 348 रन बनाने के बाद इंग्लैंड लॉयन्स को 327 रन पर आउट करके 21 रन की बढ़त हासिल की थी. पहली पारी में खलील अहमद ने चार विकेट चटकाए थे, वहीं अंशुल कम्बोज और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली थी.