PHOTOS: टीम इंडिया की जर्सी से गायब हुई ड्रीम-11, प्रैक्टिस सेशन में इस अंदाज में दिखे प्लेयर्स
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा सभी ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की.
Team India Practice
एशिया कप को लेकर टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के जर्सी में उतरी. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा, उसके बाद 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा.
शुभमन गिल ने की जमकर प्रैक्टिस
इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कप्तानी के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद गिल ने प्रशिक्षण के दौरान टीम का खूब ध्यान खींचा क्योंकि टीम ने फिटनेस रूटीन और हल्के कौशल प्रशिक्षण का अभ्यास किया.कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा सभी ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की.
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी बहाया पसीना
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया. तीनों बल्लेबाजों पर एशिया कप मे नजरें होगी, जो शानदार फॉर्म लेकर मैदान में उतरेंगे.
हार्दिक पांड्या का लुक हो रहा वायरल
आईपीएल के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या का लुक ने सभी का ध्यान खींचा. पांड्या ने नया आकर्षक सुनहरे बालों वाला हेयरस्टाइल बनाया था. वह भी मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आए.
मस्ती के मूड में नजर आए कुलदीप- चक्रवर्ती
भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती प्रैक्टिस सेशन के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. दुबई की पिच स्पिनर्स फ्रेंडली होने की उम्मीद है.
शिवम दुबे- रिंकू सिंह और हर्षित राणा भी प्रैक्टिस सेशन में शामिल
ऑलराउंडर शिवम दुबे और हर्षित राणा के अलावा फिनिशर रिंकू सिंह भी प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. शिवम दुबे ने बॉलिंग प्रैक्टिस की. रिंकू सिंह और शिवम दुबे में किसी एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. वहीं हर्षित राणा नंबर आठ की पोजिशन पर कुलदीप यादव के साथ दावेदार हैं.
जसप्रीत बुमराह की रही सभी की नजरें
वरिष्ठ खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी पर भी सबकी नज़र होगी. इस प्रारूप में उनका आखिरी प्रदर्शन ब्रिजटाउन में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में हुआ था, जहां उनके 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए थे, मगर वहां उनका डेब्यू नहीं हो सका. एशिया कप में वह टी-20 में 100 विकेट हासिल करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.