चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड, कितनी बार मिली है जीत ?
टीम इंडिया ने छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा.
(Image credit- BCCI X)
India record in Champions Trophy Semifinal: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री ली है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय टीम ने छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम ने पांच बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कैसा है रिकॉर्ड ?
1998 (ढाका)
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले संस्करण जिसे विल्स कप के नाम से जाना जाता था, उसमें सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. साल 1998 में ढाका में खेले गए मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों छह विकेट से हार मिली थी.
2000 (नैरोबी)
साल 2000 में टीम इंडिया ने नैरोबी में भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराया था. टीम इंडिया को इस साल फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
2002 (कोलंबो)
साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी एडिशन में टीम इंडिया ने एक बार फिर सेमीफाइनल में एंट्री ली और साउथ अफ्रीका को हराया. कोलंबों में खेले गए मैच को भारत ने 10 रन से जीता था. इस सीजन फाइनल मुकाबला बारिश से पूरा नहीं खेला जा सका था और भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता बनी थी.
2013 (कार्डिफ)
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एक बार जगह बनाई. भारत ने कार्डिफ में सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया. टीम इंडिया ने इस सीजन फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
2017 (बर्मिंघम)
साल 2017 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी. बर्मिंघम में खेले गए मैच को भारतीय टीम ने नौ विकेट से जीता था. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस सीजन टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.