IND VS ENG: लॉर्ड्स में डराते हैं टीम इंडिया के रिकॉर्ड, सिर्फ तीन मैच में ही मिली है जीत
टीम इंडिया ने इस मैदान पर 93 साल के इतिहास में सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने यहां 59 मुकाबले जीते हैं.
Lords test
IND VS ENG at Lords: भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में लॉर्ड्स में आमने-सामने होगी. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका होगा. भारतीय टीम का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड काफी डराने वाला है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 93 साल के इतिहास में सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड की टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत शानदार है.
लॉर्ड्स में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान तीन बार ही जीत मिली है, 12 मुकाबले टीम ने गंवाए हैं, चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
1986 में मिली थी पहली जीत
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में लॉर्ड्स में पहली बार जीत हासिल की थी. 1986 में खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था. दिलीप वेंगसकर ने इस मैच में 126 रन की पारी खेली थी.
2014 में धोनी की कप्तानी में मिली जीत
पहली जीत के 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में दूसरी जीत दर्ज की. इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे, जिससे भारत ने 95 रन से इस मुकाबले को जीता था.
विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी आखिरी जीत
भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी बार साल 2021 में इस मैदान पर जीत मिली थी. केएल राहुल ने 129 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.
इंग्लैंड का लॉर्ड्स में कैसा है रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर 145 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को 59 मैच में जीत हासिल की है, वहीं टीम ने 35 मुकाबले गंवाए हैं. 51 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.