IPL में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर चेज करने वाली टीमें, कौन है टॉप पर ?
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का सफल रन चेज के मामले में जो टीम टॉप पर है, उसने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है.
(Image credit-X)
Teams chased greater than 200 scores in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच से होगा. आईपीएल में फैंस को कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. आईपीएल में कई बार टीमों ने 200 प्लस का टारगेट भी हासिल किया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर चेज करने वाली टीमों की लिस्ट…
01. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम ने सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का टारगेट चेज किया है. पंजाब की टीम ने 11 बार 200 प्लस का टारगेट चेज किया है, जिसमें टीम ने सात बार मुकाबले को जीता है. चार बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
02. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 11 बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया है. मुंबई की टीम को पांच बार जीत मिली है, जबकि पांच बार हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था.
03. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल में 11 बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया है, जिसमें टीम को तीन मैच में जीत मिली है, जबकि छह मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
04. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में आठ बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम को आठ में तीन मुकाबले में जीत मिली है, जबकि टीम ने पांच मुकाबले गंवाए हैं.
05. चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने छह बार आईपीएल में 200 प्लस का टारगेट चेज किया है. चेन्नई की टीम को तीन मैच में जीत मिली है, जबकि तीन मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
06. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी छह बार आईपीएल में 200 प्लस का स्कोर चेज किया है. आरसीबी की टीम को दो बार जीत मिली है, जबकि टीम ने छह मुकाबले गंवाए हैं.
07. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में पांच बार 200 प्लस का टारगेट चेज किया है. सनराइजर्स हैदराबाद को तीन बार जीत मिली है, जबकि दो मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.