T20I के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा बार 100+ रन बनाने वाली टॉप-5 टीमें

हम आपको उन टीमों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा बार 100+ रन बनाए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - October 9, 2024 11:10 PM IST

टी20 फॉर्मेट में उन्हीं टीमों का बोलबाला रहता है जो शुरुआत से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करें. हम आपको टॉप-5 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा बार 100+ का स्कोर बनाया है.

1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तूफानी अंदाज के लिए जानी जाती है. कंगारू टीम ने टी20 इंटरनेशनल अब तक 32 बार पहले 10 ओवर में 100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

2. भारत

भारतीय टीम भी पिछले कुछ सालों से हर फॉर्मेट में अटैकिंग क्रिकेट खलते रही है. टी20 फॉर्मेट में खासतौर पर भारतीय बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं. टीम इंडिया ने अब तक टी20 इंटरनेशनल 29 बार पहले 10 ओवर में 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

3. वेस्टइंडीज

दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. कैरेबियाई टीम ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 27 बार पहले 10 ओवर में 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

4. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में 23 बार पहले 10 ओवर में 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया.

5. इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इंग्लैंड की टीम ने टी20 क्रिकेट की इतिहास में 20 बार पहले 10 ओवर में 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.