IPL में सबसे ज्यादा बार 200+ का टोटल बनाने वाली टीमें, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200+ का टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट….
ms dhoni and ravindra jadeja
Most 200+ Totals by IPL Teams: आईपीएल में बल्लेबाजों का पलड़ा शुरू से भारी रहा है. इस लीग में बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात करते हुए फैंस को नजर आते हैं. आज हम आपको उन आईपीएल टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200+ का टोटल बनाया है.
1. चेन्नई सुपर किंग्स
पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 200 या उससे ज्यादा का टोटल बनाने में सबसे आगे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल इतिहास में 32 बार 200+ को टोटल बनाया है.
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक भले ही आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है. लेकिन यह टीम बड़ा स्कोर बनाने के लिए जानी जाती है. आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बार 200+ का टोटल बनाया है.
3. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. मुंबई की टीम ने आईपीएल इतिहास में 25 बार 200+ का टोटल बोर्ड पर खड़ा किया है.
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे भी कई तूफानी बल्लेबाज शामिल हैं. केकेआर ने अब तक 25 बार 200+ का टोटल बनाया है.
5. पंजाब किंग्स
पंजबा किंग्स की टीम भी अब तक आईपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है. हालांकि टीम ने कई बड़ा बड़ा स्कोर बनाया है. पंजाब की टीम ने अब तक 24 बार 200+ का स्कोर खड़ा किया है.