आंखों में आंसू, मुरझाया चेहरा... फाइनल में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स की तस्वीरें रूला देगी
शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराया. 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी.
(Image credit- X)
Delhi capitals players emotional: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का विमेंस प्रीमियर लीग खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका. फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के यह तीसरा फाइनल था, मगर टीम को एक बार निराशा हाथ लगी. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर हताश नजर आए. दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर की इमोशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शेफाली वर्मा के चेहरे पर दिखी निराशा
दिल्ली कैपिटल्स की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. शेफाली वर्मा ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, हालांकि फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला. टीम की हार के बाद उनके चेहरे पर उदासी थी.
कप्तान मैन लेनिंग की आंखों से निकले आंसू
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लेनिंग भी टीम की हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक सकीं. वह तौलिए से आंसू को पोछतीं नजर आईं. दिल्ली कैपिटल्स ने मैन लेनिंग के नेतृत्व में तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया, मगर टीम को तीनों बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में किया निराश
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा था, कप्तान मैन लेनिंग और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी थी. मगर फाइनल में मैग लेनिंग 13 रन और शेफाली वर्मा 04 रन ही बना सकीं. हार के बाद दोनों के चेहरे पर निराशा नजर आई.
रोने लगीं मारिजन कैप
साउथ अफ्रीका की मारिजन कैप ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए, उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 40 रन की पारी खेली. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. हार के बाद मारिजन कैप खुद को रोक नहीं सकीं और वह रोने लगीं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का मुरझाया चेहरा
दिल्ली कैपिटल्स के हार के बाद सभी खिलाड़ियों का चेहरा उतरा नजर आया. हार के बाद सभी खिलाड़ी के चेहरे झुके हुए थे. टीम के खिलाड़ियों पर हार का गम साफ नजर आ रहा था.