टेस्ट क्रिकेट को आपकी जरूरत है... विराट कोहली से महान क्रिकेटर की इमोशनल अपील

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, मुझे भरोसा है कि विराट के पास जितना भी टेस्ट क्रिकेट बचा है उसमें वह 60 से अधिक की औसत से रन बनाएंगे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 11, 2025 8:53 AM IST

(Image credit- X)

Brian Lara on Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है. विराट कोहली ने बीसीसीआई को इसकी सूचना दी है, मगर बीसीसीआई चाहती है कि कोहली अभी रिटायर नहीं हो और वह अपने फैसले पर विचार करें. वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबर सुनकर इमोशनल हो गए हैं.

virat-kohli

कोहली ने बीसीसीआई को बताई रिटायरमेंट की इच्छा

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली ने शनिवार को क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की इच्छा जताई. विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा, मगर यह साफ है कि अब विराट का भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन नहीं है.

Virat Kohli

बीसीसीआई कोहली को मनाने में जुटा

कोहली के रिटायरमेंट की खबर के बाद बीसीसीआई की तरफ से हालांकि अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, मगर यह कहा जा रहा है कि उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया से संपर्क किया लेकिन उन्होंने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. माना जा रहा है कि कोहली को इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी, विशेषकर तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Brian Lara

ब्रायन लारा हुए इमोशनल

कोहली के रिटायरमेंट की खबर से फैंस के साथ- साथ वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा भी काफी निराश हैं. उन्होंने विराट कोहली से भावुक अपील करते हुए संन्यास नहीं लेने का आग्रह किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. विराट कोहली ब्रायन लारा के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.

(Image credit- Brian Lara Instagram)

टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरुरत है: लारा

लारा ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली को जरुरत है. मुझे विश्वास है कि उन्हें मना लिया जाएगा, वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. मुझे भरोसा है कि विराट के पास जितना भी टेस्ट क्रिकेट बचा है उसमें वह 60 से अधिक की औसत से रन बनाएंगे.

(Image credit- BCCI X)

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 123 टेस्ट की 210 इनिंग में 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 46.85 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. कोहली के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक है. विराट कोहली के नाम टेस्ट में सात दोहरा शतक है.