ENG vs IND: 'टेस्ट को ऐसे ड्रामे और एक्शन..', पूर्व इंग्लिश फिरकी गेंदबाज ने गिल-क्राउली बहस पर कही खास बात

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली के बीच हुए बहस पर खास बात कही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 13, 2025 4:24 PM IST

Gill and Crawly Controversy: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इसे 'ड्रामा' और वो सब कुछ बताया, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को जरूरत थी.

क्राउली समय बर्बाद करने की कोशिश में थे

तीसरे दिन की समाप्ति में अभी 10 मिनट शेष थे. इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में था. इस ओवर के दौरान जैक क्रॉली बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश करते नजर आए.

फीजियो का भी हुआ था ड्रामा

बुमराह की एक गेंद क्रॉली के दस्ताने से भी टकराई, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया. इससे शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए. गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया.

टेस्ट को इन सब की जरूरत

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मोंटी पनेसर ने इसे 'नाटकीयता' बताया है. पनेसर ने आईएएनएस को बताया, "यह दिखाता है कि टेस्ट मैच में ड्रामा था, थिएटर था, एक्शन था. यहां सब कुछ हो रहा था. इससे चौथे दिन का माहौल गर्म होगा. जाहिर है कि इंग्लैंड भी पीछे हटने वाला नहीं है. यह वही सब कुछ है, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को जरूरत थी. थोड़ी गर्मी, थोड़ा ड्रामा और थोड़ा एक्शन."

पहली पारी में बुमराह ने खोला था पंजा

लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने 104 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले.

भारत की मैच पर पकड़ मजबूत

इसके जवाब में, भारतीय टीम भी 387 के स्कोर पर सिमट गई. मेहमान टीम की ओर से केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इंग्लैंड की ओर से इस पारी में क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक तीन शिकार किए. तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज एक ही ओवर फेंका जा सका, जिसमें इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथे दिन बतौर बल्लेबाज खेल की शुरुआत करेंगे.