×

लॉर्ड्स में हार के बाद गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, कहा- उसने...

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्लेयर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं.

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir on Ravindra Jadeja Innings: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रविंद्र जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रनों से हार गया. जडेजा की इस इनिंग की तारीफ भी हो रही है. बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम के हेड कोच, असिस्टेंट कोच और बैटिंग कोच ने जडेजा की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Ravindra jadeja
Ravindra jadeja

लॉर्ड्स में जडेजा ने अकेले किया था संघर्ष

193 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और शीर्ष आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक पाए. लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा डटे रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य दिखाया. दोनों ने मिलकर 34 ओवर से ज़्यादा समय तक बल्लेबाजी की और भारत को जीत की राह पर बनाए रखा. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए और सिराज ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए. हालांकि भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गया और पांच मैचों की सीरीज में टीम 1-2 से पिछड़ गई.

हालांकि इस हार के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया जिसके लिए उन्हें टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) का तमगा भी दिया गया.

Gautam Gambhir on Indian team coaching pressure
Gautam-Gambhir

जडेजा की पारी अविश्वसनीय संघर्ष था: गौतम गंभीर

‘द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा’ शीर्षक के साथ बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को “अविश्वसनीय संघर्ष” बताया. उन्होंने कहा, वह एक अविश्वसनीय संघर्ष था, जड्डू ने जो संघर्ष किया, वाकई में बहुत शानदार पारी थी.

ryan
ryan

TRENDING NOW

उनकी बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है: रयान टेन डोएशे

वहीं टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने वीडियो में कहा, उनकी बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है, पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जो निरंतरता और संयम दिखाया, वह देखने लायक है, मैंने उन्हें इतने सालों से देखा है कि उन्होंने अब अपने खेल को कैसे निखारा है, उनका डिफेंस बेहद मज़बूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ लगते हैं.

Sitanshu Kotak
Sitanshu Kotak

वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं: सितांशु कोटक

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक जो जडेजा के पूर्व सौराष्ट्र टीम के घरेलू स्तर के साथी रहे हैं, उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है, इतने अनुभव के साथ, वे आमतौर पर कुछ ऐसा लेकर आते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ज़रूरत होती है, वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं.

Indian test team
Indian test team

23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्ट

भारत को सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहा चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

trending this week