IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार ODI खेलते नजर आएंगे भारत के ये 4 बड़े सितारे
वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे खेलते हुए नजर आएंगे भारत के 4 बड़े सितारों में कई बड़े नाम शामिल हैं…
IND vs ENG ODI Series: भारतीय टीम साल 2025 में अपने वनडे अभियान की शुरुआत 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी. इस सीरीज के बाद भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस स्क्वॉड में भारत के 4 बड़े सितारे शामिल हैं जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. हम आपको उन चारों भारतीय सितारे के बारे में बताएंगे.
1. मोहम्मद शमी
इसमें सबसे बड़ा नाम भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद चोटिल हो गए थे. जिस कारण वह 2024 में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं. शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेंगे. यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद उनका पहला वनडे मुकाबला होगा.
2. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से एक भी मुकाबला वनडे में नहीं खेले हैं. भारत ने हालांकि वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी लेकिन इस सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया था. बुमराह फिलहाल चोट से उबर रहे हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि जस्सी तीसरे मुकाबले में वापसी करेंगे और वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे खेलते हुए नजर आएंगे.
3. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से दूर हैं. वर्ल्ड कप के बाद से जडेजा ने एक भी मुकाबला वनडे में नहीं खेला है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. यह वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद उनका पहला वनडे मैच होगा.
4. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से एक्शन में नहीं दिखे हैं. पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार नजर आए थे. उसके बाद से वह वनडे नहीं खेले हैं. पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वनडे फॉर्मेट में वापसी करेंगे. ऐसे में वह वापसी पर धमाल मचाकर इसे खास बनाना चाहेंगे.