IPL 2024 : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा सीजन का दूसरा मैच , शुभमन और आशुतोष फिर खेल सकते है बड़ी पारी

पंजाब ने 7 मैचों में केवल 2 में ही जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का सामना किया है. गुजरात की टीम ने 7 मैचों मे 3 में जीत तो वही 4 में हार का सामना किया है.

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - April 21, 2024 2:15 PM IST

IMAGE CREDIT ( IPLT20 . COM )

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर के मैदान पर आईपीएल सीजन 2024 का 37 वां मैच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तो वही गुजरात टाइटंस की बात करे तो उसे भी अपने पिछले 4 मैचों में 3 में हार का सामना करना पड़ा है . पंजाब किंग्स की टीम गुजरात के खिलाफ मुकाबला जीतकर जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी तो वही गुजरात की टीम हार के बाद फिर से जीत में वापसी करना चाहेगी.

पंजाब किंग्स अगर ये मैच जीतने में सफल नही रही तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के मौके काफी कम हो जाएंगे. पंजाब ने 7 मैचों में केवल 2 में ही जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का सामना किया है. गुजरात की टीम ने 7 मैचों मे 3 में जीत तो वही 4 में हार का सामना किया है.

1. शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रहे है. शुभमन गिल ने इस सीजन 7 मैचों में 263 रन बनाए है और ऑरेंज कैप के लिस्ट में 9 वें पायदान पर मौजूद है. पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है . शुभमन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 मैचों में 261 रन बनाए है . गिल ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.

2. सैम करन

पंजाब किंग्स के मौजूद कप्तान और ऑलरांउडर सैम करन अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. सैम करन ने अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से काफी अच्छा फॉर्म दिखाया है. इस सीजन सैम करन ने अपने गेंदबाजी से 7 मैचों में 10 विकेट झटके है और पर्पल कैप के लिस्ट में 8 वें नंबर पर मौजूद है. सैम करन ने अपने बल्ले से 7 मैचों में 132 रन भी बनाए है . आज के मैच में सैम अपनी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.

3. साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है. साईं सुदर्शन का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है. साईं ने पंजाब के खिलाफ अबतक 4 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 50 के औसत से 152 रन निकले है. इस सीजन में साईं सुदर्शन ने 7 मैचों में 238 रन बनाए है और काफी अच्छे लय में नजर आ रहे है.

4 . कगिसो रबादा

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा इस सीजन अपने गेंदबाजी से हर बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आ रहे है. कगिसो रबादा ने इस सीजन 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किया है और पर्पल कैप के लिस्ट में 6 वें पायदान पर मौजूद है. रबादा गुजरात के बल्लेबाजों के एक बार फिर से अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते है. रबादा ने गुजरात के खिलाफ 4 मैचों में 9 विकेट झटके है.

5 . आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने इस सीजन अपने बल्लेबाजी से सभी का दिल हर मैच में जीता है. आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ ही अपना पहला मैच खेला था जिसमें उनकी पारी के बदौलत पंजाब को मैच में जीत मिली थी. आशुतोष शर्मा बड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है और इस सीजन आशुतोष ने 4 मैचों में 205 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए है.