T20 WC में उलटफेर का सिलसिला बरकरार, पाकिस्तान और आयरलैंड के बाद न्यूजीलैंड की बड़ी हार
T20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज हुआ था और तब से एक सप्ताह के भीतर 3 बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं. सबसे पहले अमेरिका ने अपने से मजबूत पाकिस्तान टीम को हराया और फिर आयरलैंड को कनाडा के हाथों मुंह की खानी पड़ी. और अब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर…
PIC- @ICC
T20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज हुआ था और तब से एक सप्ताह के भीतर 3 बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं. सबसे पहले अमेरिका ने अपने से मजबूत पाकिस्तान टीम को हराया और फिर आयरलैंड को कनाडा के हाथों मुंह की खानी पड़ी. और अब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सनसनी मचा दी है. इस वर्ल्ड कप में 7 दिनों एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस वर्ल्ड कप में हुए अब तक के उलटफेर वाले मैचों पर...
USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को पटका
T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का जिस तरह से आगाज हुआ, उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका जैसी टीम से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ये मैच इतना रोमांचक था कि नतीजा सुपर ओवर में जाकर निकला. इस मैच में हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों ने अमेरिका के सामने बेहद खराब गेंदबाजी की जिसका खामियाजा उसे हार के रुप में भुगतना पड़ा.
अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर तक चले इस मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हरा कर इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान के सात विकेट पर 159 रन के जवाब में अमेरिका की टीम ने तीन विकेट पर 159 रन बनाए. इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना सका.
आयरलैंड को मिली कनाडा से शिकस्त
इस T20 वर्ल्ड कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड और कनाडा के बीच हुए मुकाबलें में देखने को मिला. टेस्ट प्लेइंग नेशन आयरलैंड को कनाडा जैसी कमजोर टीम ने शिकस्त दी. कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर उलटफेर किया.
कनाडा ने सात विकेट पर 137 रन बनाने के बाद आयरलैंड को सात विकेट पर 125 रन पर रोककर T20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी जीत दर्ज की. इस तरह हमें T20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी फैंस को 2 बड़े उलटफेर देखे समय भी नहीं बीता था कि 8 जून की सुबह खबर आई कि अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से पटक दिया है. अफगानिस्तान ने 2021 की उपविजेता न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कीवी टीम 15.2 ओवरों में महज 75 रनों पर ढेर हो गई. पहली बार न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप (वनडे/T20) में शीर्ष 8 टीमों (इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका/वेस्टइंडीज/भारत/पाक/श्रीलंका) के अलावा किसी अन्य टीम से मैच हारा है.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. अफगानिस्तान ने गुरबाज और इब्राहिम जदरान के बीच पहले विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी के दम पर 6 विकेट पर 159 रन बनाए. गुरबाज ने 56 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं इब्राहिम 41 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई जो T20 क्रिकेट में उसका चौथा न्यूनतम स्कोर है.