'यह तो बस शुरुआत है..', वैभव के ड्रीम डेब्यू देख खुशी से गदगद हुए BCA अध्यक्ष

वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल के शानदार डेब्यू पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ मुकेश तिवारी ने जमकर तारीफ की.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 20, 2025 4:41 PM IST

Vaibhav Suryavanshi

BCA Chief Praised Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने डेब्यू पर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. 14 वर्षीय वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 संस्करण के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने पदार्पण की घोषणा की.

युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिससे रॉयल्स को अहम मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली. वह आखिरकार नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन अपनी निडर बल्लेबाजी से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी.

राकेश तिवारी ने कहा, "आज मैं वैभव को आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखकर बेहद खुश हूं. मेरा हमेशा से मानना ​​था कि वैभव को जब भी मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में भी ऐसी शानदार पारियां खेलता रहेगा." उन्होंने कहा, "यह तो बस शुरुआत है. मेरा मानना ​​है कि वैभव में आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक बनने की क्षमता है."

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव ने 14 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया. वैभव से पहले प्रयास रे बर्मन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर था. प्रयास ने 16 साल की उम्र में आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया था.

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव ने अपने आगाज के साथ बता दिया कि वह मैदान पर अब छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए, और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय भी थे.