भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, डेब्यू मैच में जड़ा शतक

हैम्पशायर के लिए खेलते हुए भारत के युवा बल्लेबाज ने तीसरे दिन शतक जड़ा. उनकी इस पारी से हैम्पशायर की टीम ने पहली पारी में लीड हासिल कर ली है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 24, 2025 4:13 PM IST

Tilak varma century

Tilak varma century on debut: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली है. हैम्पशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया.

Tilak varma

तिलक वर्मा का शानदार शतक

तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया और 100 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. तिलक वर्मा खेल के दूसरे दिन 98 रन बनाकर नाबाद थे, खेल के तीसरे दिन 100 रन का स्कोर बनाने के बाद वह बोल्ड हो गए.

Tilak varma county cricket

हैम्पशायर की टीम को दिलाई बढ़त

तिलक वर्मा ने इस पारी से हैम्पशायर की टीम को पहली पारी में बढ़त बना ली है. एसेक्स के 293 रन के जवाब में हैम्पशायर की टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

Tilak varma batting

चार मैच के लिए हैम्पशायर से जुड़े हैं तिलक वर्मा

हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने तिलक वर्मा को पहली बार अपनी टीम के साथ जोड़ा है. युवा भारतीय बल्लेबाज काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए इस सीजन चार मैच खेलेंगे.

Tilak varma six

डेब्यू मैच में लगाया शानदार छक्का

तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में चौके और छक्के की बारिश कर दी. उन्होंने शेन स्नेटर की गेेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tilak varma innings

भारत के लिए खेले हैं चार वनडे और 25 टी-20 मैच

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 25 T20I मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा था.