भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, डेब्यू मैच में जड़ा शतक
हैम्पशायर के लिए खेलते हुए भारत के युवा बल्लेबाज ने तीसरे दिन शतक जड़ा. उनकी इस पारी से हैम्पशायर की टीम ने पहली पारी में लीड हासिल कर ली है.
Tilak varma century
Tilak varma century on debut: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली है. हैम्पशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया.
तिलक वर्मा का शानदार शतक
तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया और 100 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. तिलक वर्मा खेल के दूसरे दिन 98 रन बनाकर नाबाद थे, खेल के तीसरे दिन 100 रन का स्कोर बनाने के बाद वह बोल्ड हो गए.
हैम्पशायर की टीम को दिलाई बढ़त
तिलक वर्मा ने इस पारी से हैम्पशायर की टीम को पहली पारी में बढ़त बना ली है. एसेक्स के 293 रन के जवाब में हैम्पशायर की टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
चार मैच के लिए हैम्पशायर से जुड़े हैं तिलक वर्मा
हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने तिलक वर्मा को पहली बार अपनी टीम के साथ जोड़ा है. युवा भारतीय बल्लेबाज काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए इस सीजन चार मैच खेलेंगे.
डेब्यू मैच में लगाया शानदार छक्का
तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में चौके और छक्के की बारिश कर दी. उन्होंने शेन स्नेटर की गेेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत के लिए खेले हैं चार वनडे और 25 टी-20 मैच
तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 25 T20I मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा था.