T20I में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर्स, तिलक वर्मा का दबदबा
तिलक वर्मा ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेलकर उन्होंने यह कारनामा किया.
(Image credit- X)
Tilak varma record in T20I: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया है. वह टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
01. तिलक वर्मा
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है. वह पिछली चार पारियों में 318 रन बना चुके हैं, जिसमें दो नाबाद शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल है. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वह पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. (Image credit- BCCI X)
02. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 258 रन बनाए थे. विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. (Image credit- BCCI X)
03. संजू सैमसन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 257 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने साल 2024 में यह कारनामा किया था. (Image credit- BCCI X)
04. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 253 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी-20 से संन्यास लिया था. (Image credit- ICC X)
05. शिखर धवन
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. शिखर धवन ने टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 252 रन बनाए थे. शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. (Image credit- X)