Champions Trophy के बाद कौन हैं ODI के टॉप-10 बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Champions Trophy 2025 के बाद वनडे में टॉप-10 बल्लेबाज कौन हैं यहां देखिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - March 12, 2025 4:11 PM IST

Top 10 Batters after Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. वनडे की बल्लेबाजी रैकिंग में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है. यहां देखिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कौन है वनडे के टॉप-10 बल्लेबाज.

1. शुभमन गिल (भारत)

पहले नंबर पर भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल वनडे रैकिंग में अभी 784 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं.

2. बाबर आजम (पाकिस्तान)

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. हालांकि फिर भी टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.

3. रोहित शर्मा (भारत)

तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. हिटमैन 756 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

4. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 744 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं.

5. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और फैंस के चहेते विराट कोहली 736 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

6. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डैरिल मिचेल के 721 रेटिंग प्वाइंट वनडे रैकिंग में है. वह छठे स्थान पर काबिज हैं.

7. हैरी टैक्टर (आयरलैंड)

आयरलैंड के हैरी टैक्टर 713 रेटिंग प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर मौजूदा हैं.

8. श्रेयस अय्यर (भारत)

भारतीय टीम के स्टाइलिश मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रैकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद हैं. श्रेयस के 704 रेटिंग प्वाइंट हैं.

9. चरिथ असलंका (श्रीलंका)

श्रीलंका के बल्लेबाज चरिथ असंलका 694 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें स्थान पर बरकरार हैं.

10. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

वनडे में 10वें नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का नंबर आता है. जादरान के 676 रेटिंग प्वाइंट हैं.