ODIs में सबसे ज्यादा बार 'डक' पर आउट होने वाले Top- 10 बैटर्स, लिस्ट में 1 देश के 6 खिलाड़ी

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - January 24, 2025 4:13 PM IST

Sanath-Jayasuriya

Most Ducks in ODIs: वनडे में आपने कई बल्लेबाजों को बिना कोई रन बनाए आउट होते हुए देखा होगा. एक बल्लेबाज को बिना किसी रन बनाए यानि डक पर आउट होना बिल्कुल पसंद नहीं आता है. हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो वनडे में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं.

1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

वनडे के इस शर्मनाक लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम पहले स्थान पर आता है. जयसूर्या वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. वह अपने करियर में 34 बार डक का शिकार हुए थे.

2. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी अपने वनडे करियर में 30 बार डक पर आउट हुए थे.

3. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 28 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे.

4. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान माहेला जयवर्धने भी कई बार वनडे में शून्य पर आउट हुए थे. जयवर्धने अपने करियर में 28 बार डक का शिकार हुए.

5. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा यूं तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह बल्लेबाजी में भी कई बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. मलिंगा वनडे में 26 बार डक का शिकार हुए हैं.

6. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का भी बल्लेबाजी में हाथ काफी तंग रहा है. मुरलीधरन वनडे में 25 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे.

7. चमिंडा वास (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास वनडे करियर में 25 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे.

8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपने करियर में 25 बार वनडे में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.

9. रमेश कालुविथराना (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रमेथ कालूविथराना भी 24 बार वनडे फॉर्मेट में बिना खाता खोले आउट हुए थे.

10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रहे डेनियल विटोरी अपने करियर में 23 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.