IND VS ENG टेस्ट में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले टॉप-5 बैटर्स, लिस्ट में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 9, 2025 9:43 PM IST

(Image credit- X)

Biggest innings in India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में उतर रही है। टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है. टीम इंडिया ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में उसका मकसद 18 साल बाद जीत के सूखे को खत्म करना होगा. भारत ने इंग्लैंड में अब तक कुल 67 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36 मुकाबले उसने गंवाए हैं। टीम इंडिया यहां सिर्फ नौ टेस्ट ही जीत सकी, जबकि 22 ड्रॉ रहे हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बैटर्स

(Image credit- ICC X)

01. ग्राहम गूच

ग्राहम गूच का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 628 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 333 रन जड़े थे. गूच ने इस दौरान 485 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 43 चौके और तीन छक्के लगाए

Karun Nair

02. करुण नायर

आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. करुण नायर ने चेन्नई में दिसंबर 2016 में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी. इस दौरान नायर ने 381 गेंदों का सामना किया था और 32 चौके और चार छक्के लगाए थे. वह टॉप-5 की लिस्ट में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं.

Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener

03. एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम में 545 गेंदें खेली, जिसमें उन्होंने 33 चौकों की मदद से 294 रन बनाए. यह मुकाबला अगस्त 2011 में खेला गया था.

Geoffrey Boycott in on number 7 in all time most test runs as an opener

04. जेफ्री बॉयकॉट

जेफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए बॉयकॉट ने 555 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 246 रन जड़ दिए थे. इस पारी में 30 चौके और एक छक्का शामिल था. जून 1967 को लीड्स में यह मुकाबला खेला गया था.

Ian Bell

05. इयान बेल

इंग्लैंड के इयान बेल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इयान बेल ने द ओवल' में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 364 गेंदें खेली, जिसमें 23 चौकों और दो छक्कों के साथ 235 रन बनाए थे. यह मुकाबला अगस्त 2011 में खेला गया था.